कश्मीरी पंडितों का केंद्र सरकार ने रोका वेतन बीजेपी सांसद ने किया विरोध तो..
December 22, 2024

कश्मीरी पंडितों का केंद्र सरकार ने रोका वेतन बीजेपी सांसद ने किया विरोध तो..

कश्मीरी पंडितों
 

हाल ही में कश्मीर फाइल्स को लेकर देश में कश्मीरी पंडितों को सरकार और कलाकार ने काफी सराहा और उन्हें इंसाफ़ और हक दिलाने की बात कही गई थी। जिसको लेकर कलाकार और मौजूदा सरकार ने मिडिया के माध्यम से काफी हाइटलाइट किया था।

बता दें, की फिल्म को देखने के बाद अब फिर से सब कश्मीरी पंडितों को भूल गए हैं। बता दें की जो हाल कश्मीर के पंडितों का कल था आज भी वहीं हाल है। कश्मीर के पंडितों पर आज वही मुश्किलें है। बल्कि अब तो और भी कई मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज लगभग 90 से अधिक दिन होने को है। देश में केंद्र सरकार के भीतर आने वाले राज्यों में कश्मीर एक राज्य है।

वहां के पंडित अपनी कुछ मांगो को लेकर लगभग 90 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। क्या ये पंडित नहीं हैं। या देश के नागरिक नहीं हैं। आज कश्मीर में 5000 कश्मीरी पंडित कर्मचारी अपने साथी राहुल भट्ट की टारगेट किलिंग को लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। और मौजुदा सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग निरन्तर कर रहे हैं। लेकिन लगता है की कश्मीर के पंडितों की चाहत सिर्फ कश्मीर फाइल्स तक ही था।

ये भी पढें :- ये लक्षण दिखें! तो हो जाएं एलर्ट हो सकती है ये बीमारी

धरने पर बैठे कश्मीरी पंडित

केंद्र की निगरानी में आने वाला राज्य अब कश्मीर भी है। पंडितों के नाम का वोट लेने वाले अब उनकी मांग को सुनना गवारा नहीं समझ रहे हैं। आज देश में महगाई का स्तर आसमान को जा रहा है और रुपया जमीन में जा रहा हैं। सरकार को कुछ सुनाई नही पढ़ रहा है।

आज कश्मीर के पंडितों की सुनवाई नहीं हो रही है। 5000 कश्मीर के पंडित सड़कों पर प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं। उन्हें घाटी से तबादला चाहिए क्योंकि वह अपने साथी राहुल भट्ट की टारगेट किलिंग से खौफजदा हैं। यहीं कारण है की सरकार से वो घाटी के बाहर तबादले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीएम पैकेज के माध्यम से नियुक्त हुए सभी कश्मीरी पंडित वित्त विभाग, लोक विभाग, शिक्षा विभाग जैसे कई अन्य विभाग के कर्मचारी कश्मीरी घाटी में स्थित है। प्रशासन ने केवल कुछ लोगों के ही ट्रांसफर किए है। जिनमें से अभी किसी ने भी नौकरी ज्वाइन नहीं की है। उनका कहना है, की उन्हें सरकार से अभी कोई वेतन नहीं मिला है।

बीजेपी सांसद और वरुण गांधी ने भी किया कश्मीरी पंडितों का सपोर्ट

बीजेपी के सांसद ने कश्मीर के पंडितों को लेकर ट्वीट कर बताया की क्या सुरक्षित जीवन के लिए भारत के नागरिक का कोई अधिकार नहीं है? वहीं वरुण गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की लगभग 90 दिन से धरना दे रहे, कश्मीर के पंडितों की मांगों को अनसुना करना और उनकी वेतन को भी रोक लेना उचित नहीं है। क्या कश्मीर के पंडित देश के नागरिक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi