kashmiri pandits: कश्मीर में आतंकी ने यूपी के दो मजदूर मारे कश्मीरी पंडित ने …….
kashmiri pandits: में भाजपा सरकार ने राष्ट्रपति शासन भी लागू किया था। और सेना को आदेशानुसार काश्मीर में तैनात किया लेकिन फिर भी आतंकी संगठन चोरी छिपे अपना काम कर रहे हैं।
हाल ही में एक मामला सामने आया है यूपी के मजदूर रोजी रोटी के कारण काश्मीर गए थे जहां पर आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आतंकियों ने देर रात ग्रेनेट फेक कर हमला किया था जिसमे यूपी के दो मजदूरो की मौके पर मौत हो गई।
अमित शाह गए थे कश्मीर
भारत देश के गृह मंत्री अमित शाह कुछ समय पहले कश्मीर आए थे। और उन्होंने कश्मीर की जनता को सम्बोधित किया था।
- क्या हिमाचल प्रदेश चुनाव में पीएम मोदी ने निर्दलीय विधायक से चुनाव न लड़ने को कहा जानिए सत्य
- Azam Khan Hate Speech: समाजवादी पार्टी और आजम खान के लिए आई बुरी खबर अब नही रहे आजम……..
- Telangana Election: तेलंगाना विधायकों का आरोप बीजेपी ने चुनाव से….
संबोधन से पहले ही कश्मीर में दो बड़े धमाके हुए थे जिसके बाद कश्मीर की जनता ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन किया था।
वहीं कश्मीरी पंडितों ने भी जम कर बवाल किया शनिवार को एक और कश्मीरी पंडित की मौत को लेकर कशमीर के कश्मीरी पंडित काफी क्रोधित हैं दहशत के चलते बहुत से kashmiri pandits सरकारी दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं।
जिसके चलते कश्मीरी पंडित निरन्तर प्रयास कर सरकार से मांग कर रहे हैं की उन्हें जम्मू में ट्रांफर किया जाए। लेकिन मौजुदा सरकार इनके लिए कोई राहत कार्य नहीं कर रही है। जिससे कश्मीरी पंडित केंद्र सरकार से काफी क्रोधित हैं।
kashmiri pandits की हो रही है टारगेट किलिंग
काफी समय से कशमीर में कश्मीरी पंडित केंद्र सरकार से मांग कर रहे है की उनको जम्मू में शिफ्ट किया जाए। इसका कारण आतंकी संगठन का डर है क्योंकि कश्मीरी पंडितों को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है।
ये भी पढें:- diwali or dhanteras : दीवाली धनतेरस को लेकर आई बढ़ी खबर जानिए सत्य न्यूज हिंदी पर……
हाल ही में बहुत से कश्मीरी पंडित अब तक मारे जा चुके हैं। कुछ आतंकियों ने बिहार के मजदूर मोहम्मद अमरेज को गोली मार कर हत्या कर दी थी।
वहीं कुछ समय पहले सेना पर भी आत्म घाती हमला हुआ था। जिसके बाद सेना ने जवाब में 2 आतंकी को मार गिराया था।