Lucknow Pollution: नवाबों के शहर की हवा हुई जहरीली जानिए कहां कहां….
Lucknow Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली हुई तो सुना ही होगा। लेकिन अब यूपी के लखनऊ में भी हवा के मिजाज़ ने अपना अंदाज बदल किया है।
बता दें, की लखनऊ जिसे नवाबों का शहर भी कहते हैं। फिलहाल नवाबों के शहर की हवा बहुत अधिक दूषित हो गई है।
केंद्र की प्रदूषण कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ शहर का एक्यूआई लगभग 216 बताया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ शहर में हवा के मिजाज़ को दूषित होते देख ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया है। यानी Lucknow Pollution बहुत ही खराब है। जिसके चलते ये एक बड़ी मुश्किल बन सकता है।
वहीं एक्यूआइ के देखते हुए लखनऊ की बहुत सी फैक्ट्रियों को भी बंद कराया गया है। लखनऊ में रहने वाले लोग काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं। हाकांकि ये एक चिंता का विषय भी है।
- क्या हिमाचल प्रदेश चुनाव में पीएम मोदी ने निर्दलीय विधायक से चुनाव न लड़ने को कहा जानिए सत्य
- Azam Khan Hate Speech: समाजवादी पार्टी और आजम खान के लिए आई बुरी खबर अब नही रहे आजम……..
- Telangana Election: तेलंगाना विधायकों का आरोप बीजेपी ने चुनाव से….
ऐसे में सभी लोगों को अपना खयाल रखना बहुत जरूरी है। और बिना काम घर से बाहर न आएं और मास्क का लगाना ना भूलें। जब तक प्रदूषण कम न हो घर से कम बाहर निकलें।
Lucknow Pollution सबसे अधिक लालबाग से तालकटोरा तक
लखनऊ एक बहुत ही अच्छा और जाना माना शहर है बीते दिन लखनऊ की हवा काफी दूषित हो गई है। ऐसे में लखनऊ वालों के लिए एक बड़ी मुश्किल भी बन सकती है।
लखनऊ में कुछ ऐसे भी स्थान हैं जहां पर हवा बहुत अधिक मात्रा में दूषित है। जैसे लालबाग से तालकटोरा तक इतनी जहरीली हवा है की ऐसा प्रतीत होता है
की दम घुट रहा हो लखनऊ के लालबाग क्षेत्र की इस समय सबसे अधिक मात्रा में हवा जहरीली पाई गई है। दूसरे नंबर पर तालकटोरा शमिल है।
प्रदूषण नियंत्रण के अनुसार Lucknow Pollution के इन क्षेत्रों की हवा बिलकुल भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ये एक चिंता का विषय भी बन सकता है।
बचाओ जरूरी है इन जिलों में अधिक प्रदूषण
बता दें, बीते दिनों में दिवाली के त्यौहार पर काफी अधिक मात्रा पटाखे जलाए गए जिसके बाद से दिल्ली यूपी सहित कई अन्य राज्य व जिले ऐसे हैं।
ये भी पढ़ें:- हीरो ने लॉन्च की मोबाइल से सस्ती Hero Electric जानिए क्या है खासियत
जहां की हवा बहुत ही जहरीली है। इसमें दिल्ली से जुडें इलाकों में अधिक प्रदूषण है। वहीं यूपी में गोरखपुर, लखनऊ शहर में हवा बहुत जहरीली है।