मलिक के दामाद ने पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर लगाया 5 करोड़ का मानहानि
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। मामला 200 किलो गांजा का था, जिसमें नवाब मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने ड्रग्स डीलर बताया था। तब से समीर खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पिछले महीने नवाब मलिक के दामाद को बेल मिल गया है। लेकिन मलिक के दामाद पर से खतरा अभी टला नहीं है।
क्योंकि एनसीबी ने समीर खान के बेल के खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर दिया है। उधर एनसीबी का जंग जारी है, इधर नवाब मालिक के दामाद ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर किया है। झूठे आरोपों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है और मानसिक प्रड़ताना, पीड़ा एवं वित्तीय नुकसान के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की।
समीर खान के गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने एनसीबी पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिये थे। नवाब मलिक ने कहा था एनसीबी को गांजा और तंबाकू में फर्क़ मालूम नहीं है। वह जिस 200 किलो गांजा के आधार पर मेरे दामाद को गिरफ्तार किया था, वह तंबाकू था। उन्होंने यह भी कहा था कि एनसीबी राजनीतिक तरीके से काम कर रही है। गौरतलब बात यह है कि मलिक ने भाजपा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी इल्जाम लगाया था। उन्होंने कहा था कि मेरे दामाद को ड्रग्स केस में जबरदस्ती फसाया गया है।
नवाब मलिक के दामाद का केस तब लोगों के सामने पूरी तरीके से आया, जब एनसीबी ने मशहूर बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। उसके बाद नवाब मलिक ने एनसीबी पर एक के बाद एक सवाल खड़े कर दिए। साथ ही साथ नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को इतनी मुश्किलों का सामना इसलिए करना पड़ा, क्योंकि आर्यन खान को बेल मिलने में देरी हुई थी। कोर्ट ने आर्यन खान का दो बार बेल पेटिशन खारिज कर दी थी। हालांकि आर्यन खान के साथ-साथ मुनमुन और अरबाज को ज़मानत मिल चुकी है। अभी आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद समीर खान दोनों ज़मानत पर जेल से बाहर है।
आपको बता दें कि आर्यन खान ड्रग्स केस में मुनमुन और अरबाज की भी गिरफ्तारी हुई थी। क्योंकि जिस क्रूज़ पर इन तीनों की गिरफ्तारी हुई थी, उसमें कुल 1300 लोग थे जिनमें से आर्यन खान केवल मुनमुन और अरबाज को ही जानते थे। आर्यन खान के तरफ से मुकुल रोहतगी ने अनिल सिंह के तर्कों पर इसे साज़िश बताया था। उन्होंने कहा था मेरे खिलाफ 27 ए जैसी कोई धारा नहीं लगाया गया।
मंत्री नवाब मलिक का भी सिक्युरिटी बढ़ाया गया है। क्योंकि जब से नवाब मलिक ने एनसीबी की जांच एवं काम-काज को लेकर मोर्चा खोला तब से उन्हें धमकी वाला फोन आना भी शुरू हो गया था। अभी मलिक को Y प्लस सुरक्षा मिली है, पहले उन्हें Y सुरक्षा प्राप्त था। पहले एक बॉडीगार्ड साथ रहता था, लेकिन अब चार बॉडीगार्ड साथ रहेंगे।