इतिहास बनाम आज का युग
इतिहास नाम सुनते ही सारे साम्रराज्य आपके दिमाग में कौंधने लगते हैं । वास्तविकता में देखा जाए तो सभी समान थे ।लेकिन आज की लड़ाई है अपने अपने शासकों और राजाओं को महान बनाने का । इतिहास के अनुसार देखा जाए तो उस दौर में पॉवर वर्ल्ड था अर्थात शक्तिशाली दुनिया जिसके पास सशक्त शासन और सिपाही होते थे उसका ही साम्राज्य होता था
सम्राट अशोक से लेकर मुगलों तक या मुगलों से लेकर अंग्रेजो के आने से पहले तक , सभी राजा हत्या और दर्जनों रानियां रखते थे सभी शासक या राजा विकास के कार्य भी एक जैसे ही कराते थे उस दौर के अनुसार आंकलन करेंगे तो सभी सही और सभी गलत थे
और आजकी बात करें तो इनफॉर्मेशन वर्ल्ड चल रहा है यानि जानकारी की दुनियां जो जितना जानकर होगा वो उतना ही बड़ा इंसान होगा
आज के लोग इतिहास के समय को आज के नियमों से तुलना कर रहे हैं जब समय इतिहास का है तो उन पर नियम भी उसी समय के लागू होंगे आज के लिए इतना ज्ञान काफी है
अब आते हैं ख़बर पर , ख़बर है जालौन से-
जालौन में टॉयलेटों पर मुगल बादशाहों का नाम लिखवाने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।
बता दें कि बीजेपी नेता ने उरई के 7 टॉयलेटों पर हुमांयू, अकबर, खिलजी के नाम लिखवाए थे, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में छा गया था। इस मामले को लेकर सपा और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई थी।
टॉयलेटों की तस्वीर खुद कपिल तोमर दमरास ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसमें एक कैप्शन लिखा था कि शहर ने बनी अकबर, बाबर, हुमायूं, खिलजी, गजनबी तथा औरंगजेब के नाम की टॉयलेट का प्रयोग कर सकते है।
ये भी पढ़े: झांसी में एक और गैंगस्टर की लाखों की संपत्ति पर बुल्डोजर ।
इस खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए जालौन की तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मौजूदा पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगरपालिका ने शहर की बनी सभी पब्लिक टॉयलेटओं से इन नामों पर रंग करा दिया था।
बाद में नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक ने इस मामले में बीजेपी नेता कपिल तोमर के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मुकदमा उरई कोतवाली में दर्ज कराया था।
मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी नेता कपिल तोमर फरार चल रहे थे, लेकिन सोमवार को उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने बीजेपी नेता कपिल तोमर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की और उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। बाद में मजिस्ट्रेट ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है।