एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे ये भारतीय खिलाड़ी
एशिया कप 2022: देश वासियों का इंतजार अब लगभग खत्म ही हो चुका है। जी हां अब इंतज़ार की घड़ी खत्म हो गई है। क्रिकेट टीम के फैंस के लिए अब खुशी की लहर दौड़ गई है।
एशिया कप में खेलने के लिए भारतीय टीम की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। बता दें की खुशी और मजे की बात तो ये है कि एशिया कप 2022 का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। जो की दोनो ही देशों के लिए अहम है।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस पहले और एहम मैच में दोनों टीमें अहम भूमिका निभाती हैं।
बता दें की खुशी की तो ये है की भारत और पाकिस्तान के दरमियान का ये मैच 28 अगस्त को होने वाला है। पाकिस्तान से होने वाले मैच में भारतीय टीम को हमेशा से जिताने और चेस करने वाले भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है की भारतीय टीम की लिस्ट जारी कर दी गई है।
भारतीय टीम की लिस्ट जारी
एशिया कप 2022 में होने वाले मैच के लिए भारत में अपनी टीम का खाका तैयार कर लिया है। अब की भारत ने एक ऐसी टीम तैयार की है की पाकिस्तान क्या किसी टीम से आसानी से जीत सकते हैं।
एशिया कप के लिए तैयार की गई टीम आपको इस बार एक से एक दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। भारतीय टीम को और भी मजबूत करने के लिए जारी हुई लिस्ट में पहले पर हैं।
(1) रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ये वो नाम है जिसे भारत का बच्चा बच्चा जनता है इस बार भी रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं बता दें की रोहित शर्मा इस बार भी टीम के कप्तान चुने गए हैं। रोहित शर्मा ने भारत को बतौर कैप्टन 34 में से लगभग 27 मैच भारत को दिलाए हैं।
(2) सूर्य कुमार यादव
के एल राहुल की जगह अब सूर्य कुमार यादव ने ले ली है। सूर्य कुमार यादव रोहित शर्मा के साथी हो सकते हैं।
(3) विराट कोहली
देश के सलामी बल्लेबाज में से एक है। श्रेयस अय्यर की जगह पर भारत के दमदार विराट कोहली को एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ़ उतारा गया है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का हैराल्ड हाउस ED ने किया सील पार्टी की बढी मुश्किलें!
(4) हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया का शानदार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या जो टी20 का जबाज़ खिलाड़ी इस बार भी पांड्या को भी शामिल किया गया है।
(5) ऋषभ पंत
भारतीय टीम से धोनी की विदाई के बाद ऋषभ पंत देश की दूसरी नई पसंद हैं। जो कि विकेट कीपर के रूप में खेलेगें ।
(6) रवींद्र जडेजा
ये वो नाम है जिस ने देश के लिए खुद को साबित किया है। टीम की शान और देश वासियों की जान है जडेजा ये बल्लेबाजी के साथ साथ गेंद बाज़ी के भी उस्ताद हैं।
(7) दिनेश कार्तिक
ये वो नाम जिसने भारत को बहुत जीत हासिल करने में मदद की है। दिनेश कार्तिक का भी इस बार एक एहम रोल रहेगा ।
(8) भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार एक शानदार बॉलर है अंतराष्ट्रीय स्तर का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी है जिसने एक बार फिर टीम में वापसी की है।
(9) जसप्रीत बुमराह
भारत का सलामी गेंदबाज जिसने अपनी गेंद बाज़ी से बड़े बड़े दिगाजों को अपनी गेंद बाज़ी के आगे घुटने टेकने पर मजबूत कर दिया है। और मुश्किल समय में टीम को हमेशा विकट ला कर दिया है।
(10) अर्शदीप सिंह
आईपीएल खेला हुआ खिलाड़ी तेजी से टीम में जगह बना लिया है। ये खिलाड़ी कम समय में ही तेज़ी से अपनी गेंद बाज़ी के बल पर उपर पहुंचा है।
(11) यजुवेंद्र चहल
इस समय भारत के पास एक अनुभवी स्पिनर कोई है तो चहल है। चहल अपनी फिरकी से बड़े बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके हैं।