Amazon offer: HP ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता और बेस्ट फ़ीचर वाला लैपटोप HP Cromebook 11A -
December 17, 2024

Amazon offer: HP ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता और बेस्ट फ़ीचर वाला लैपटोप HP Cromebook 11A

HP Cromebook 11A
 

बता दें कि hp ने हाल ही में एक लैपटॉप लॉन्च किया जिसका नाम है hp crombook 11a ये लैपटॉप बहुत ही शानदार और आपकी ज़रुरत को पूरे करने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा लैपटॉप है। hp का ये cromebook आपके बड़े काम का है हालाँकि लोग एप्पल के मैकबुक ज़्यादा पसंद करते थे

लेकिन बहुत महंगा होने के कारण पीछे हटना पड़ता था। लेकिन अब मार्किट में HP ने cromebook 11a को लॉन्च कर दिया है। आपकी ज़रूरतों को देखते हुए बता दें कि HP ने भारतीय मार्किट में HP cromebook 11a उतारा है ये लैपटॉप बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी के काम का है।

बड़े काम का है ये HP CROMEBOOK 11A

Hp के इस शानदार लैपटॉप का डिज़ाइन प्रिमियम है और इसका लुक भी दिखने ने शानदार है। इसके कुल वजन लगभग 1 kg का है इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते है। अगर इसमें लगे पोर्ट के बारे में जाने तो USB2.0 टाइप सी चार्जिंग USB दी गयी है। और साथ में आपको माइक्रो एसडी स्लॉट और एक ऑडियो का स्लॉट भी दिया गया है ।

इसके साथ ही और भी आपकी ज़रुरत के चकते लैपटॉप में सभी स्लॉट दिए गए है साथ आपको hp क्रोमबुक में आपको 11.6 इंच की स्क्रीन दी गयी है। इसके और एक ख़ास बात ये भी है कि HP CROMEBOOK 11A में आपको नोटबुक की तरह टच फीचर में मिलेगा जो आपको काफी पसंद आएगा।

ये भी पढ़ें: झांसी में दिनदहाड़े वकील के मुंशी फजल अहमद की गोली मारकर हत्या

यदि अगर आपका काम केवल गूगल से अधिक होता है तो आपके लिए यह लैपटॉप बहुत ही अच्छा साबित होगा। इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत ही अच्छी है और इसकी कीमत भी आपके बजट को ख़राब नही करेंगी। HP CROMEBOOK 11A आपको AMAZON पर बहुत ही आसानी के साथ और जल्दी मिल जायेगा।

HP Chromebook 11A Full specifications

Processor: media Tak 500 2.0GHz frequency

Memory support: 4 GB LPDDR 4X 3200.0 MHz RAM support

Hp cromebook storage:
64GB + 100 GB Google drive + micro SD expandable support

Connectivity
Bluetooth, Wi-Fi wireless
1 USB 2.0 port

Chrome System
Chrome OS supported
Google assistant supported

Battery life 12 hours enargy 37 watt

Laptop Wait 1kg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi