What's App लाने वाला है ये मजेदार फीचर आपके बड़े काम का ...... - सत्य न्यूज़ हिंदी
January 22, 2025

What’s App लाने वाला है ये मजेदार फीचर आपके बड़े काम का ……

What's App
 

What’s App: दुनियां भर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला application what’s app है। ये एक messaging application है।

जिसे लोगों में काफी पसंद किया जाता है। और Easy to use भी है। काफी समय से व्हाट्सएप में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं।

ताकि users को व्हाट्सएप के features लोगों के काम को और भी आसान करें ताकि user को और अच्छा अनुभव दिलाया जा सके।

इसी विषय के चलते what’s app काफी समय से कुछ features के लिए काफी समय से काम कर रहा है। और अब what’s app जल्द ही अपने users के लिए कुछ शानदार नए features लाने वाला है

what’s app अपने new features को Android, iOS और Desktop के लिए meta user के साथ setting पर निरन्तर कार्य कर रहा है। कुछ ऐसे भी features है। जिन्हें व्हाट्सएप ने Launched से पहले ही बताया है।

1 Chat with yourself

यदि आप what’s app use करते है। तो बता दें कि, व्हाट्स ऐप के आने वाले अन्य फीचर्स का पार्ट ये भी है की आप व्हाट्स एप पर आप खुद से भी चैट कर सकते हैं।

जी हां अब ये संभव है की अब आप व्हाट्सएप पर खुद से भी चैटिंग कर सकते हैं। इसका एक फायदा ये भी है।

की आप अपने Number पर Personal Chat, Personal file, Photo लोगो आदि को आसानी से सेव कर सकते हैं।

2 Blur tool image (ब्लर टूल इमेज)

What’s App का ये न्यू फीचर है। जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है। व्हाट्स एप के इस फीचर की मदद से आप किसी भी फोटो को ब्लर की सकते है।

यानी कुछ फोटोज या विडियोज पर्सनल होती हैं। जिन्हें अन्य लोगों से बचा कर रखना पढ़ता है। तो उसके लिए What’s App का ये फीचर आने वाला है।

3 forword media caption (फॉरवर्ड मीडिया विथ कैप्शन)

व्हाट्स ऐप पहले कभी आप किसी भी तरह की कोई भी मीडिया फाइल को किसी दूसरे what’s app नंबर पर शेयर करते थे तो फाइल और कैप्शन अलग अलग जाति थी।

ये भी पढ़ें;- Lucknow Pollution: नवाबों के शहर की हवा हुई जहरीली जानिए कहां कहां….

लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला हैं आने वाले what’s app में आप किसी भी मीडिया फाइल को विद कैप्शन शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi