अब आप की रोटी में सरकार का भी हिस्सा
आम जनता महंगाई की मार झेलते झेलते अब उसके थाली पर भी आ गिरी है आटा जिससे रोटी बनाई जाती है उस पर भी सरकार अब जनता से 5 पर्सेंट जीएसटी वसूलेगी
जैसा कि आपको पता है कि जीएसटी काउंसिल में यह आर्डर किया है कि अब जीएसटी में और चीजों को शामिल किया गया है जैसे कि दही आटा और भी तमाम खाने वाली चीजें जीएसटी के दायरे में आती है
जनता पर महंगाई की एक और मार
जैसा कि आपको ज्ञात होगा पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ोतरी के बाद अब आटा दही और खाने-पीने की तमाम चीजों पर अब जीएसटी काउंसिल ने आर्डर किया है कि यह भी जीएसटी के दायरा में आ गई है तो इससे यह पता चलता है कि अब आम आदमी का खाना रहना काफी कठिन होता जा रहा है
ऐसा लगता है कि आने वाले समय में जनता को रोटी भी अब नसीब नहीं होगी क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि प्रधान देश में खाने पीने की चीजों में बिल्कुल फ्री होना चाहिए
पेट्रोल डीजल गैस के बाद अब रोटी में भी बढ़ोतरी
जैसा आपको ज्ञात होगा कि पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद गैस में भी काफी बढ़ोतरी हो चुकी है और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार के पार हो चुकी है उसके बाद अब रोटी पर भी जीएसटी लगाकर जीएसटी काउंसिल ने आम जनता का खाना भी कठिन कर दिया है
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने पकड़ा कई राज्यों के मुन्ना भाई
भारत एक कृषि प्रधान देश है जोकि गेहूं आटा चावल यहां पर काफी मात्रा में उत्पन्न होती है ऐसे में भी आटा चावल और आदि खाने की चीजों पर जीएसटी लगने के बाद एक गरीब परिवार को आटा भी नसीब ना हो पाएगा क्योंकि आटे की कीमत में भी 5 परसेंट जीएसटी की बढ़ोतरी की गई है जिससे आटा लगभग प्रति कुंतल ₹150 अधिक मूल पर मिलेगा