Jalore News: राजस्थान के दलित समाज के बच्चे की मौत पर बढ़ा विवाद…
Jalore news: देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है सबका साथ सबका विकास उसमे सभी जाति व धर्म के लोग शामिल ही रहेंगे लेकिन आज देश में दलित समाज हो या कोई मुख्य विशेष सभी को ही प्रताणित किया जा रहा है। आज देश में धर्म के नाम पर अन्य समाज के लोगों को मारा जा रहा है।
देश में आज किसी भी धर्म के लोग सुरक्षित नहीं हैं। एक बार फिर देश ने राजस्थान के रहने वाले एक मासूम दलित बच्चे को खो दिया है।जिसका कुसूर सिर्फ और सिर्फ इतना ही सा था की उसने अपने अध्यापक के घड़े से पानी निकल कर पी लिया था।
जिसके बाद अध्यापक ने उस मासूम के छात्र इंद्र कुमार को पीट पीट कर मार डाला। आज देश में जाती को लेकर इस तरह व्यवहार हो रहा है जो की बहुत शर्म की बात है। देश के नागरिक होकर इस तरह का व्यवहार एक जाती के हित में सही नहीं है। ये देश की गरिमा के खिलाफ है। इस दलित समाज के बच्चे के साथ हुए इस अन्याय को लेकर पूरा देश आज इंसाफ मांग रहा है।
ये भी पढ़ें:-Independence day पर पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित जनता से किया
जालोर के निजी स्कूल के अध्यापक ने किया अपराध
देश में एक अध्यापक ने शर्म सार काम को अंजाम दिया है जिसके कारण आज देश ने एक मासूम दलित बच्चे को खो दिया है। राजथान के जालोर में रहने वाला एक मासूम बच्चा जिसे उसके माता पिता ने स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा था।
लेकिन आज के धर्म के नाम पर इतनी हिंसा बढ़ गई है, की स्कूल के अध्यापक के अंदर के भेद भाव ने एक दलित समाज मासूम से इंद्र कुमार को पानी को छूने पर पीट पीट कर मार डाला इस तरह के अध्यापक के उपर से आज देश का भरोसा उठ गया है।
इंद्र कुमार के आरोपी छैल सिंह को पुलिस ने एक अध्यापक पर दलित छात्र की हत्या और जाति विशेष पर अत्याचार की मुख्य धाराओं को देखते हुए हिरासत में ले लिया गया है। 20 जुलाई को इस दलित छात्र को निर्दयी अध्यापक ने बेरहमी से पीटा था।
जिससे छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।
दलित समाज के बच्चे की मौत पर मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुःख और दी आर्थिक सहायता
राजस्थान के मशहूर क्षेत्र जालोर में एक अध्यापक द्वारा एक दलित बच्चे को पानी का बर्तन चुने को लेकर बेरहमी से पीटने पर उसकी मौत हो गई,
जिसके चलते देश के साथ साथ आज सभी राजनीतिक पार्टियों में भी इसका शोक है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर शोक जताते हुए, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी।
और कहा की आरोपी को उसके किए की सजा उसे जरूर दिलाई जाएगी।वहीं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मामले की निंदा की। और दुख व्यक्त किया।