Akhilesh का योगी पर हमला, योगी सही मायने में योगी नहीं है
Akhilesh उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh यादव लगातार रैलियां कर रहे हैं और सरकार पर एक के बाद एक सवाल दाग रहे हैं। हालांकि योगी भी अपने बचाव में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सिर्फ Akhilesh यादव ही नहीं ब्लकि पूरी विपक्ष बीजेपी की योगी सरकार पर हमला बोल दिया है।
अखिलेश यादव ने ललितपुर में संबोधन के दौरान क्या कहा ?
ललितपुर में अपनी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, सत्ता में बैठे नेताओं ने वंशवाद की राजनीति के लिए हमेशा मुझे बदनाम किया है लेकिन मैं आप सभी से बस इतना कहना चाहता हूं कि परिवार के हर सदस्य का दर्द एक परिवार का आदमी ही समझ सकता है।
योगी यूपी के मुख्यमंत्री हो सकते हैं लेकिन सही मायने में वह ‘योगी’ नहीं हैं, एक ‘योगी’ वह व्यक्ति होता है जो दूसरों के दर्द को समझता है जबकि वह ऐसा करने में विफल रहता है। योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार ने यूपी में लोगों से सिर्फ झूठे वादे किए और बड़े बड़े सपने दिखाए हैं।
नीति आयोग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में सबसे गरीब लोग बुंदेलखंड में विशेष रूप से महोबा और ललितपुर जिलों में रहते हैं। सपा सरकार के दौरान, हमने गरीबों को चावल, आलू, घी और दूध के साथ अपने समाजवादी पैकेट वितरित किए, लेकिन सरकार आज ऐसा कोई कदम नहीं उठा रही है।
Akhilesh यादव का 23 दिसम्बर का भाषण
इससे पहले 23 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh यादव ने बुंदेलखंड से अपने रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा था कि उत्तर प्रदेश में ” योगी सरकार चाहिए या योग्य सरकार चाहिए ”
ये भी पढ़ें – दीदी चाहे गोवा, हिमाचल या उत्तर प्रदेश कहीं भी जाए उन्हें कुछ नहीं मिलेगा…
इन्होंने उत्तर प्रदेश को पीछे कर दिया, जो नफरत फैलाई है, जो हालात पैदा कर दिया, इतनी बर्बादी और इतनी लूट कभी नहीं हुई थी।
अखिलेश यादव ने आगे अपने भाषण में कहा था कि हम समाजवादी लोग है और हमलोग गरीबों की समस्या को समझते हैं। हमलोग परिवार वाले लोग है, इसलिए हमलोग किसान और मज़दूरों की समस्याओं को समझते हैं, कि उन्होंने अपने जिंदगी में क्या खोया? परिवार वाले ही
परिवार वालों का दुख-दर्द समझ सकते हैं, जिनके पास परिवार है ही नहीं तो वह क्या आपके दुःख-दर्द समझेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो जानना जरूरी है
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। इस वक़्त उत्तर प्रदेश 318 सीट से भाजपा की सरकार है। 2017 में हुए चुनाव में भाजपा को 309 प्राप्त हुये थे। बाकी बची सीटों पर विपक्ष है, जिसमें से समाजवादी पार्टी को 54 सीटें, बहुजन समाजवादी पार्टी को 5 सीटें, काँग्रेस को 5 सीटें एवं अन्य है।
आपको बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 8 सीट खाली है, जिसको उपचुनाव द्वारा भरा नहीं गया है। लेकिन अब इसकी ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब 2022 में विधानसभा चुनाव होने को हैं। अब पूरे 403 सीटों पर चुनाव होगा। हालांकि की चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख़ मुकर्रर नहीं किया गया है।