गुपकार गठबंधन: अज़ान की आवाज़ सुनकर ग्रहमंत्री अमित शाह ने अपना भाषण...
January 22, 2025

गुपकार गठबंधन: अज़ान की आवाज़ सुनकर ग्रहमंत्री अमित शाह ने अपना भाषण…

गुपकार गठबंधन
 

अज़ान की आवाज़ सुनकर ग्रहमंत्री अमित शाह ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा आज अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी के बाद अमित शाह ने बारामुला में पहुंचकर एक बड़ी रैली को बंबोधित किया जहाँ अमित शाह ने कहा है की अगले महीने के बाद मतदाता सूचि के संशोधन के बाद चुनाव करवाए जायगे

उन्होंने गुपकार गठबंधन में शामिल कुछ दलों पर आतंकियों के समर्थन का आरोप लगाया 370 हटाय जाने के बाद ये उनका जम्मू कश्मीर का दूसरा दौरा है

गुपकार गठबंधन पर जमकर बरसे अमित शाह

गुपकार गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपने पुरानी साथी महबूबा मुफ़्ती और फारूक अब्दुल्लाह पर आतंक का समर्थन करने का आरोप भी लगाया हालांकी अमित शाह वादे तो सूबे में जमूरित की कर रहे थे लेकिन विपक्ष के नेताओं को आने जाने पर अभी भी रोक लगी हुई है

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के सामने आई बड़ी चुनौती जानिए सत्य…

महबूबा मुफ़्ती नज़र बंद हैं उन्हें पटन नहीं जाने दिया जो उसी ज़िले में पड़ता है जहाँ गृह मंत्री अमित शाह अपना भाषण दे रहे थे बल्कि बारामुला में सिर्फ उनको ही जाने की अनुमति मिली जो अमित शाह की रैली में जाने को कह रहे थे

अमित शाह ने आरक्षण का भी वादा किया

गृह मंत्री ने अपनी इस यात्रा से एक दिन पहले ही पहाड़ी बोलने वालों के लिए आरक्षण का भी ऐलान किया था गुजर समुदय के लोगों का कहना है की अब वो नौकरी और शिक्षा से वंचि रहने पर मजबूर हो जायगे
लेकिन अगर अमित शाह अपनी रैली के माध्यम से ये सन्देश देना चाह रहे थे की सबकुछ सामान्य हो गया है तो बुधवार को ही दो दो मुटभेड हुई जिनमे चार आतंकी मरे गए अमित शाह ने अपने भाषण में आगे कश्मीर वासिओं से कहा की पहले कश्मीर टेरेरिश्ट हॉटस्पॉट था लेकिन आज कल ये टूरिशट हॉटस्पॉट बन गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi