Azam Khan Hate Speech: समाजवादी पार्टी और आजम खान के लिए आई बुरी खबर अब नही रहे आजम........
January 20, 2025

Azam Khan Hate Speech: समाजवादी पार्टी और आजम खान के लिए आई बुरी खबर अब नही रहे आजम……..

Azam Khan Hate Speech
 

Azam Khan Hate Speech: सामाजवादी पार्टी के जाने माने नेता और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के अज़ीज़ दोस्त पूर्व विद्यायक आजम खान काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं।

कुछ समय पहले ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने सामाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां पर बकरी चोरी, मुर्गी चोरी, भैंस चोरी जैसे आरोप लगा कर लगभग 2 साल की जेल करवा दिया था।

जिसके बाद आजम खां सजा काट कर बाहर आ गए थे। लेकिन हेट स्पीच देने के कारण एक बार फिर आजम खान की मुश्किलों को अधिक बढ़ावा हुआ है।

बता दें, Azam Khan Hate Speech देने पर आजम खां को कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है। यहीं नहीं बल्कि आजमगढ़ से विधायक बने विधायक पद को भी अब चुनाव आयोग ने वापस लेकर आजमगढ़ सीट को रिक्त पद घोषित कर दिया है। ये खबर समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा शोक है।

क्या Azam Khan Hate Speech में दोषी हैं?

यूपी के पूर्व विधायक और सपा के सम्मानित और वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किल कम नहीं हो पा रही है। बता दें, की यूपी विधानसभा चुनाव के चलते आजमगढ़ में हेट स्पीच देने को लेकर बीजेपी नेता ने कार्यवाही की मांग की थी।

जिसके बाद आजम खान पर भड़काने वाले भाषण देने पर कार्यवाही शुरू कर दी गई और अब कोर्ट ने भी आजम खान को दोषी करार करते हुए प्रशासन के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें:- Election Commission: चुनाव आयोग किसके लिए काम कर……..

आजम खान को कोर्ट ने 3 साल जेल की सजा सुनाई है। वहीं आजम खां के कुछ कार्यताओं का मानना है की यदि आजम खां ने हेट स्पीच दी और उन पर कार्यवाही हुई

और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी भड़काऊ भाषण दिए है उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। केवल आजम खां ही दोषी नहीं है।

आजम खान की विधायकी रद्द करने पर बरेलवी मौलाना का बयान

हाल ही में सपा सम्मानित नेता आजम खान से विधायक पद छीन लिया गया है। जिसके बाद बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने अपनी सफाई में बताया की आजम खान सपा के जाने माने नेता हैं

और मुलायम सिंह यादव के अज़ीज़ और करीबी दोस्त रहे हैं। उनके खिलाफ हुई कार्यवाही इंसाफ पर आधारित नहीं है।

उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है। और उनकी विधायकी को वापस लेना विधानसभा अध्यक्ष का गलत फैसला है। और अखिलेश यादव को उनके साथ खड़े होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi