बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला! ये राजनीति है या विपक्ष की साजिश
December 22, 2024

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला! ये राजनीति है या विपक्ष की साजिश

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला
 

पश्चिम बंगाल एक जाना माना राज्य है जहां पर विकास और राजनीति उच्च स्तर पर रहते हैं बता दें कि हाल ही में कुछ समय पहले बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद पुनः मुख्यमंत्री पद को ग्रहण करने वाली ममता बनर्जी थी। जिन्होंने अपने सामने बीजेपी के दिग्गज नेताओं की एक भी न चलने दी और बंगाल में पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बंगाल में ममता बनर्जी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें बहुत सी मुसीबतें देखने को मिली थी।

उन्हीं में से एक और नई मुसीबत सामने आ खड़ी हुई है। बंगाल में हाल ही में हो रही शिक्षक भर्ती के दौरान शिक्षक भर्ती का एक घोटाला सामने आया है।और एक मजे की बात तो ये है की इस घोटाले की जांच भी ED विभाग कर रहा है। सोचने की बात तो अब ये है।

की ये घोटाला है राजनीति, या फिर कोई साजिश ममता बनर्जी बंगाल की जनता को अधिक प्रिय हैं। बंगाल में ममता बनर्जी को जनता ने ही जिताया है और ममता बनर्जी बंगाल में विकास और खुशहाल मयी बनाने में सदेव तत्पर रहीं हैं। लेकिन इस घटना के बाद ममता बनर्जी की मुसीबत में और भी अधिक बढ़ोतरी हुई है।

अर्पिता के फ्लैट से ED को मिला गुलाबी नोटों का खजाना

बेलघरिया के इलाके में उपस्थित अर्पिता के फ्लैट से ED को गुलाबी नोटों का खजाना प्राप्त हुआ ED की छापे मारी से अर्पिता के घर पर करोड़ों का कैश और लगभग 2 करोड़ रुपए के गहने प्राप्त हुए हैं। ये सभी रुपए बंगाल में ममता बनर्जी के राज्य से ED ने बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ेः सलमान खान ने Film no entry 2 की सीक्वल को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये रकम घोटाले की रकम बताई गई है। ED ने इस रकम को देश के ख़ज़ाने में सुरक्षा के साथ पहुंचा दिया है।शिक्षक घोटाले के बाद बंगाल में भाजपा ने कहा है की ये लगभग एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला है।

करोड़ों का किया घोटाला

बंगाल जैसे विकास शील राज्य में इस तरह का मामला दर्ज होना आश्चर्य की बात है। ये राज्य ममता बनर्जी का राज्य है उनके राज्य में इस तरह की गतिविधि होना राजनीति या साजिश का संकेत है। शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले के चकते पार्थ चटर्जी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है।

ये सीएम ममता बनर्जी के लिए एक बड़ी चुनौती और बड़ी चिंता का विषय है। इसी स्थिति में विपक्ष में बीजेपी की सरकार ने टीएमसी पर तंज करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के समय में एक हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। इसके बाद बीजेपी नेता का कहना है की वह बंगाल शिक्षक भर्ती घोटालाको लेकर राज्य की मौजूदा सरकार के खिलाफ सड़कों पर रैली करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi