कांग्रेस का हैराल्ड हाउस ED ने किया सील पार्टी की बढी मुश्किलें!
कांग्रेस पार्टी पर ED लगातार कोई न कोई मामला दर्ज कर ही रही है। लेकिन कोई एहम मामले सामने नही आ रहे है बता दें की एक लंबे समय के बाद प्रवर्तन निदेशालय को होश आया है, की राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछ ताछ कर ली जाए।
बातें दें हाल ही मे ED गांधी परिवार से काफी समय से पूछ ताछ कर ही रही है हाल ही में एक और मुद्दे को ED ने उठाया है बता दें की ED ने हेराल्ड हाउस का मामला दर्ज किया है हेराल्ड हाउस को ED ने फिलहाल सील भी कर दिया है।
सील के बाद कांग्रेस पार्टी ने संसद की बैठक की ताकि आने वाले समय में ED को मुं तोड़ जवाब दिया जा सके वहीं पार्टी की इस बैठक में भाजपा सरकार के खिलाफ देश हित में मंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर प्रदर्षन करेगी। क्योंकि देश में गरीबों को भाजपा सरकार ने केवल लूटा है। अच्छे दिन का दिलासा देकर।
कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को आतंकवादी बोलने का आरोप लगाया
2024 का चुनाव सिर पर आ गया है। वहीं अब सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगभग जुट गई हैं। वहीं हाल ही कोंग्रेस पार्टी ने में सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने पार्टी के सम्मानित नेताओ को आतंकवादी बताय़ा है।
कोंग्रेस पार्टी का ये बड़ा आरोप है सत्ता में बैठी भाजपा सरकार के लिए पार्टी की प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि कोंग्रेस पार्टी भारत की सबसे बड़ी और राजीनिक पार्टी है।
जिसके खिलाफ एक जांच एजेंसी को बिना किसी कारण लगा देना उचित नहीं अब भाजपा सरकार जो देश में और विपक्ष के सम्मानित नेताओ को आतंकी मान रही है
ये भी पढ़े: कौन था, Al Zawahiri अमेरिका ने इस आतंकी को क्यों मारा ?
जो की गलत है और कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी है जिसकी डिक्शनरी में डर शब्द नहीं हैं।
कोंग्रेस नेशनल हेराल्ड हाउस हुआ सील
कोंग्रेस पार्टी से पूछ गछ के बाद अब ED ने कांग्रेस पार्टी का हैराल्ड हाउस अब सील कर दिया है वहीं अब कांग्रेस पार्टी को बढ़ा झटका लगा है। कोंग्रेस पार्टी ने कहा कि सत्ता पक्ष ने घेराबंद कर दिया है।
जैसे कि कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी हम सब आतंकवादी हैं। सत्ता पक्ष को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। सत्ता पक्ष को देश में तेजी से बढ़ रही मंहगाई पर ध्यान देना चाहिए।
नाकी देश की ईमानदार और सबसे बड़ी विकासशील कोंग्रेस पार्टी पर ध्यान देना चाहिए ये देश के लिए उचित नहीं है। ये बात कांग्रेस पार्टी का हैराल्ड हाउस सील होने के बाद सामने आई है।