Gujraat Election: क्या केजरीवाल "हिंदू विरोधी" हैं। बड़ी खबर, जानिए "सत्य न्यूज हिंदी" पर......
January 23, 2025

Gujraat Election: क्या केजरीवाल “हिंदू विरोधी” हैं। बड़ी खबर, जानिए “सत्य न्यूज हिंदी” पर……

Gujraat Election
 

Gujraat Election: गुजरात में विधनसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से गुजरात चुनाव प्रचारा के लिए अरविंद केजरीवाल निरन्तर आ जा रहे हैं।

बीजेपी के मोदी और आप पार्टी से केजरीवाल दोनो पार्टियां बराबरी पर लगी हुई हैं, हाल ही में अरविन्द केजरीवाल ने Gujraat Election के चलते एक बार फिर से भाजपा और पीएम मोदी को अपने निशाने लेते हुए कहा है की मैं यानि केजरीवाल जन्म अष्टमी वाले दिन पैदा हुआ हूं।

जबकि इसी दिन श्री कृष्ण भी पैदा हुए थे। जिसके चलते श्री कृष्ण ने मुझे एक बहुत ही भारी जिम्मेदारी सौंपी है। और वो काम ये है की मैं यानि आप का केजरीवाल “कंस की औलादों” को खत्म कर उनका सफाया कर दूं।

जिसके चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से जय श्री कृष्ण के नारे भी लगवाए वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल बोले की में ऐसे समय पर आया हूं, की जब गुजरात में मेरे हिंदू विरोधी होने के पोस्टर लग रहे थे।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की श्री कृष्ण की दी गई जिम्मेदारी को हम जनता के बीच रहकर और जनता के साथ मिलकर पूरी करेंगे।

शनिवार गुजरात के कुछ इलाकों में बीजेपी द्वारा पोस्टर लगाए है केजरीवाल की मुस्लिम समाज के जैसी फोटो के बेनर लगे दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें:- गूगल एडसेंस से घर बैठे लाखों रूपए कैसे कमाएं। जानिए हिंदी में!

जिसमे लिखा गया है की केजरीवाल एक हिंदू विरोधी नेता हैं। और उनका मानना है की वो कृष्ण, राम, ब्रह्मा और विष्णु यानी किसी भी ईश्वर पर विश्वास नहीं करते हैं। वह हिंदू धर्म को पागलपन मानते हैं।

Gujraat Election के चलते केजरीवाल पर बीजेपी का हमला

गुजरात चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी की बड़ी और बराबरी की चुनावी जंग होने वाली हैं।

क्योंकि गुजरात पीएम मोदी का घर है जहां पर उनको हरापाना सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए किसी जंग जीतने जैसा है।

लेकिन फिर भी सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कोशिश कर चुनाव को जीतना चाहते हैं। इस में उन पर बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा, की केजरीवाल एक हिंदू विरोधी व्यक्ति है।

उन्हें देश के हिंदुओं से कोई लगाव नहीं है। वो केवल दिखावा करते है। हाल ही में दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल का कहना है की केजरीवाल ने जल्द ही बहुत से हिन्दू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें बौद्ध धर्म में शामिल कराया है।

क्या बीजेपी केजरीवाल को हिंदू विरोधी साबित करेगी।

जिस प्रकार से दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल ने एक वीडियो के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है की अरविन्द केजरीवाल एक हिंदू विरोधी नेता हैं।

उनका ईश्वर पर किसी भी प्रकार की कोई आस्था नहीं है। हालंकि राजेंद्र पाल एक दलित समाज से आते हैं। और वह बौद्ध धर्म के माननेवाले नेता हैं।

अब तो सवाल ये है की क्या अब सीएम अरविंद केजरीवाल राजेंद्र पाल को लेकर कोई कार्यवाही करेंगे। या नही लेकिन इस स्थिति में बीजेपी के नेताओं का ये बड़ा आरोप लग रहा है की यदि केजरीवाल हिंदू धर्म विरोधी नहीं हैं तो अपनी कैबिनेट से राजेंद्र पाल को हटा दें।

जबकि केजरीवाल ये साफ कह चुके हैं की वो जन्म अष्टमी वाले दिन पैदा हुए थे और श्री कृष्ण ने उन्हें कंस को मारने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बात से ये साबित होता है की केजरीवाल हिंदू विरोधी नहीं है

लेकिन बीजेपी नेताओं का कहना है की देश की जनता को साबित कर के बताएं की अरविन्द केजरीवाल हिंदू विरोधी नहीं है।

क्या इस तरह से बीजेपी केजरीवाल को हिंदू विरोधी साबित कर देगी। ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है। अब देखना ये है की केजरीवाल इसे कैसे हल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi