Excise Policy:- मनीष सिसोदिया की आबकारी नीति में CBI जांच का समझे पूरा मामला
Excise Policy:- दिल्ली के उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसोदिया कुछ समय से सीबीआई के निशाने पर आने से काफी चर्चा में हैं। इसकी वजह आम आदमी पार्टी ने ये बताई है।
की मनीष सिसोदिया की स्कूल मॉडल वाली फोटो अमेरिका ने अपने अखबार के पहले पन्ने पर छाप दी जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है।
की इस खबर को सुन कर केंद्र सरकार ने मनीष सिसोदिया के घर पर जांच एजेंसी को भेज दिया। CBI ने दिल्ली आबकारी नीति (excise policy) के मामले को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और अन्य कई स्थानों पर चापेमारी की है।
CBI जांच एजेंसी का कहना है। की मनीष सिसोदिया ने सहयोगी कंपनी से एक करोड़ रुपए की रिश्वत ली है। हालंकि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने इस आरोप को गलत बताया है।
आबकारी नीति (Excise Policy) का पूरा मामला
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित अन्य स्थानों पर CBI की छापेमारी निरन्तर जारी है। CBI की जांच के चलते दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की CBI ने जांच के दौरान मेरे परिवार के साथ अच्छा बर्ताव किया।
ये भी पढ़ें :- Manish Sisodia CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर सहित अन्य स्थानों पर CBI ने की छापेमारी
वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेने हमेशा दिल्ली का भला ही चाहा है। ये आबकारी नीति दिल्ली के लिए अच्छी साबित होती यदि अगर उपराज्यपाल ने मेरी इस पॉलिसी को पास कर दिया होता तो आज दिल्ली को लगभग 10 हजार करोड़ का मुनाफा होता।
लेकिन उपराज्यपाल ने मेरी इस नीति के पास करने से इंकार कर दिया। हालांकि उप राज्यपाल ने मेरी इस नीति को मंजूरी देने की बात कही थी।
बाद में अपनी बात से पीछे हट गए सब मुझ पर आरोप लगा रहे हैं की मैने करोड़ों का घोटाला किया है जब की मेने 1 रूपए का भी घोटाला नही किया है।
केंद्र की साजिश केजरीवाल को रोकने की है।
मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता कर ये जानाकारी दी है की केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के जनता विकास से शिक्षा मॉडल से मुफ्त सुविधाओं से चिंतित हैं। और वो सब केजरीवाल के मॉडल को खत्म करना चाहते हैं।
देश के साथ साथ विदेश में भी केजरीवाल पहले पन्ने पर छाया हुआ है। केजरीवाल ने ही देश भारत का नाम रौशन किया है। पूरी दुनिया में जैसे ही केजरीवाल इंडिया नंबर 1 कैंपेन शुरू किया उसी के दूसरे हीं दिन उनके घर सीबीआई पहुंच गई।
वहीं सिसोदिया ने कहा की देश में प्रधानमंत्री देश में विकास के बारे में पूछने के बजाए राज्य की सरकार को कैसे गिराए इस बारे में अधिक सोचते हैं।