सिपाही ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला से की छेड़छाड़ - सत्य न्यूज़ हिंदी
December 22, 2024

सिपाही ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला से की छेड़छाड़

आरोपियों अमित कुमार, करन उर्फ पुष्पेंद्र सहार एवं विजय कुमार
 

राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कल युग आएगा सिपाही छेड़छाड़ करेंगा फिर जानता से जूता खायेगा, समाजिक व्यवस्था के वे सिपाही जिन्हें व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सरकार ने दिया है उनकी इस सेवा के बदले में सरकार उनको वेतन भी देती है फिर कहां गलतियां रह जाती है की वो सिपाही भी समाज के अराजक तत्वों की तरह अपने आप को पेश करने लगता है

उत्तर प्रदेश पुलिस का रिकार्ड रहा है की सबसे ज्यादा रेप और छेड़ छाड़ जैसे कुकर्म इन्होंने ही किए हैं ललितपुर की घटना अभी पुरानी नहीं हुईं है जहां रेप की शिकायत करने गई नाबालिक लड़की के साथ एसएचओ ने भी रेप कर दिया अब ऐसी स्तिथी में पीड़ित कहां जाएं

ऐसा ही मामला आज सामने आया , जान लीजिए क्या है पूरा मामलाछ-

झांसी के एक सिपाही ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ कर दी। गंदी फब्तियां कसी। फोटो खींचने पर महिला कांस्टेबल का मोबाइल छीन लिया। घटना औरैया के दिबियापुर क्षेत्र की है। महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने सिपाही समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, झांसी एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़ें: आज का आधुनिक प्रेम बस मौत मांगता है: पढ़ें पूरी खबर

महिला कांस्टेबल ने तहरीर में बताया कि 20 जून को भारत बंद शांति व्यवस्था के तहत वह गुंजन चौराहे पर ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान वह दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर जा रही थी। फफूंद चौराहे के पास बाइक लेकर तीन युवक खड़े थे। उसे देखकर तीनों उस पर भद्दे कमेंट करने लगे।

पुलिस पूछताछ में आरोपी अमित कुमार ने खुद को झांसी में यूपी112 का सिपाही बताया

जब उसने युवकों की फोटो खींचने का प्रयास किया तो आरोपी मोबाइल छीनकर भाग गए। जिसके बाद फफूंद चौराहे पर तैनात फोर्स ने तीनों को पकड़ लिया। तीनों पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार, करन उर्फ पुष्पेंद्र सहार एवं विजय कुमार के रूप में हुआ है

पुलिस पूछताछ में आरोपी अमित कुमार ने खुद को झांसी में यूपी112 का सिपाही बताया है। सोमवार देर रात एसपी अभिषेक वर्मा ने भी आरोपियों से पूछताछ की। मंगलवार की सुबह तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि महिला सिपाही से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है। वहीं, झांसी सिटी सीओ राजेश राय का कहना है कि अमित कुमार छुट्‌टी लेकर घर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi