हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप
इसमें देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया फिल्मकार के खिलाफ दिल्ली में भी मामला दर्ज किया गया है विवाद एक पोस्टर को लेकर किया गया है कनाडा में बनाई गई इस डॉक्यूमेंट्री पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते और एलजीबीटी का झंडा उठाए दिखाया गया है वहां पर हिंदू समुदाय के कुछ नेताओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई है
कनाडा में भारतीय फिल्म मेकर की गिरफ्तारी
हमें हिंदू समुदाय के कुछ नेताओं से शिकायत मिली है कि एक फिल्म के पोस्टर पर हिंदू देवी देवताओं का निरादर चित्रण है वो टोरंटो के आगा खान म्यूज़ियम के Under the Tent प्रोजेक्ट का हिस्सा है हमने प्रबंधकों को इस आपत्ति से अवगत कराया है हमें यह भी जानकारी मिली है कि कुछ हिंदू ग्रुपों ने इस पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों से संपर्क किया है
ये भी पढ़ें: माया नगरी में आफत की बारिश
हम कनाडा के अधिकारियों और कार्यक्रम के प्रबंधकों से गुजारिश करते हैं कि फौरन यह आपत्तिजनक सामग्री हटा ली जाए क्योंकि इस पोस्टर में हिंदुओं के विरुद्ध कुछ आपत्तिजनक दिखाया गया है इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली भारतीय फिल्म मेकर रीना मनीमेकलाई
रीना मनीमेकलाई की गिरफ्तरी
इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली भारतीय फिल्म मेकर रीना मनीमेकलाई की गिरफ्तारी की बात सोशल मीडिया पर तो है ही साथ ही दिल्ली पुलिस से भी गिरफ्तारी की मांग की गई अब उनके खिलाफ दिल्ली में भी एक एफ आई आर हो गई है
सोशल मीडिया और दिल्ली में भी एफआईआर
इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली भारतीय फिल्म मेकर रीना मनीमेकलाई की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया के साथ साथ दिल्ली पुलिस में भी एक एफआईआर दर्ज कि गई है । इस विवादों बीच रीना ने कहा है कि वो बिना डरे आवाज़ उठाती रहेगीं काली उनके लिए सच और शक्ति का प्रतीक है । रीना मनीमेकलाई एक भारतीय मूल की फिल्म मेकर हैं ।